पोंजी कम्पनी ने मां बेटे से ठगे तीन लाख रुपये, हुई शिकायत

अमानीगंज, अयोध्या ।। पोंजी कंपनी शंकर गोपालन द्वारा लुभावनी स्कीम बताकर मां बेटे से  तीन लाख रुपये की ठगी किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। शिकायतकर्ता ने खंडासा पुलिस सहित डीजीपी, एसएससी तथा मुख्यमंत्री पोर्टल पर मामले की शिकायत दर्ज कराई है।

खंडासा गांव निवासी शिकायतकर्ता शितांशु पाठक ने अपने प्रार्थना पत्र में कहा है कि वर्ष 2019 मे गांव की आशा देवी पत्नी पन्ना उर्फ राजेंद्र प्रसाद अपने साथ सुरेश मिश्र पुत्र चंद्रमा निवासी कहोली अमावासूफी, बैजनाथ पुत्र राघव राम निवासी भीम तिवारी थाना खंडासा एवं निर्मल तिवारी पुत्र अज्ञात ग्राम अधीन थाना रुदौली को लेकर आई उपरोक्त चारों लोगों ने प्रार्थी व प्रार्थी के परिवार वालों को शंकर गोपालन के नाम से कंपनी के अति लुभावनी स्कीम बता कर पैसा निवेश करने के लिए प्रोत्साहित किया प्रार्थी ने विश्वास करते हुए पचास हजार स्वयं तथा प्रार्थी की मां सावित्री देवी ने दो लाख रूपये व भाई हिमांशु ने पचास हजार रुपये विपक्षी की कंपनी में निवेश किया जिस पर चालीस प्रतिशत वापसी का आश्वासन देते हुए सुरेश मिश्रा व बैजनाथ मिश्रा ने प्रार्थी व प्रार्थी की मां तथा भाई को चेक दिया एक साल होने पर बार-बार मांगने के बाद भी विपक्षीगण ने रुपया नहीं दिया और कंपनी बंद करके फरार हो गए पता करने पर पता चला कि विपक्षीगण लोगों से धोखाधड़ी करके जमा कराए गए धन से कई शहरों में कई संपत्तियां अर्जित कर लिया अपनी कंपनी का नाम बदलते हुए अन्य जगहों पर कार्य कर रहे हैं। प्रार्थी ने पोंजी कंपनी के संचालक विपक्षीगणों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही किए जाने की मांग की है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट