
जुमे की नमाज को लेकर अलर्ट रहा प्रशासन, डीएम-एसएसपी रहे भ्रमणशील
- देवराज मिश्र, ब्यूरो चीफ अयोध्या
- Jun 10, 2022
- 704 views
अयोध्या ।। पैगम्बरे इस्लाम पर की गई टिप्पणी के मामले को लेकर इस बार शुक्रवार को जुमे की नमाज के दौरान जिला प्रशासन अलर्ट रहा। एसएसपी शैलेश पांडेय फोर्स के साथ लगातार नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण पर रहे।
मस्जिदों के आसपास भी पुलिस बल की तैनाती रही। हालांकि कहीं कोई प्रदर्शन आदि नहीं हुआ। शुक्रवार की नमाज शांतिपूर्ण ढंग से निपटी। एसएसपी श्री पांडेय के साथ एडीएम सिटी, एसपी सिटी, सिटी मजिस्ट्रेट व सीओ सिटी भी अलग-अलग क्षेत्रों में भ्रमण करते रहे।
दोपहर दो बजे जुमे की नमाज के बाद जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली। एसएसपी ने बताया अयोध्या का माहौल बहुत अच्छा है। पूर्व में ही सभी धर्म गुरुओं से बात कर ली गई थी। सभी ने शांतिपूर्ण ढंग से सहयोग का आश्वासन दिया था।
एसएसपी ने कहा कि अयोध्या की पावन धरती की एक अलग फिजा है। जुमे की नमाज के दौरान पुलिस अधिकारियों ने शहर क्षेत्र में पैदल गस्त कर वहां के धर्मगुरुओं से मुलाकात कर वार्ता की और आमजनमानस से संवाद स्थापित कर आपस में सौहार्द बनाए रखने की अपील भी की।
रिपोर्टर