आदित्य ठाकरे पन्द्रह जून को आएंगे अयोध्या, रामलला का लेंगे आशीर्वाद

अयोध्या ।। महाराष्ट्र के पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे भगवान राम का आशीर्वाद लेने रामनगरी अयोध्या आ रहे हैं. शिवसेना सांसद संजय राउत ने सोमवार को पुष्टि की है कि आदित्य ठाकरे 15 जून को अयोध्या जाएंगे. इसके साथ ही संजय राउत ने यह भी साफ कर दिया है कि आदित्य ठाकरे का दौरा राजनीतिक नहीं है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे का अयोध्या दौरा ऐसे समय पर है, जहां हिंदुत्व के मुद्दे पर उनकी पार्टी को बीजेपी और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) द्वारा निशाना बनाया जा रहा है।

हाल ही में आदित्य ठाकरे के चाचा और मनसे प्रमुख राज ठाकरे मस्जिदों के ऊपर से लाउडस्पीकर हटाने का आह्वान किया था. इसके साथ राज ठाकरे ने भी कहा था कि वह इस महीने अयोध्या जाएंगे, लेकिन स्वास्थ्य कारणों से उनकी दौरा कैंसिल करना पड़ा. संजय राउत ने कहा कि आदित्य ठाकरे 15 जून को यूपी की राजधानी लखनऊ पहुंचेंगे और वहां से वह अयोध्या जाएंगे. राउत ने कहा कि ठाकरे राम लला का आशीर्वाद लेंगे और वह राम मंदिर के निर्माण स्थल का भी दौरा करेंगे.

इसके साथ ही आदित्य ठाकरे सरयू नदी के किनारे आरती में भी शामिल होंगे. संजय राउत ने कहा कि आदित्य ठाकरे का अयोध्या जाना कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं है. राउत न जानकारी देते हुए कहा कि वह खुद अयोध्या जाएंगे. बता दें कि आदित्य ठाकरे पहले 10 जून को अयोध्या जाने वाले थे, हालांकि राज्यसभा चुनाव के मद्देनजर उन्होंने अयोध्या जाने की तारीख बदलकर 15 जून कर दी थी. अपने इस दौरे को लेकर आदित्य ठाकरे ने कहा कि हम भगवान राम का आशीर्वाद लेने के लिए अयोध्या जा रहे हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट