डेंगू मलेरिया के बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग ने किया टीम का गठन

रिपोर्ट-राम मोहन अग्निहोत्री

गोपीगंज, भदोही। नगर स्थित डेंगू मलेरिया के प्रकोप को बढ़ते देख स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों ने टीम गठन कर जांच कराते हुए छिड़काव फागिंग किया गया वार्ड नंबर 7 अचारी मार्केट सुनिया तलाक गौस नगर पश्चिम बंगाल मोयान गली में जांच टीम के अधिकारियों ने पहुंचकर घर घर में कूलर कचड़े गंदे पानी में जाकर निरीक्षण किया गया निरीक्षण के उपरांत कई जगहों पर डेंगू लारवा पाया गया जिसकी बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा तत्काल प्रभाव से छिड़काव प्रारंभ कर दिया गया घर घर में जाकर एंटीवायरस डीडीटी एंटी लारवा पैरा धर्म का छिड़काव फागिंग किया गया स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीम गठित डेंगू मलेरिया के टीम में जिला मलेरिया अधिकारी राम आसरे डिप्टी सीएमओ जे पी सिंह डॉक्टर अजीत पाठक सुजीत प्रभाकर राजेश कुमार सिंह अनिल कुमार दुबे सहित दर्जनों की संख्या में पूरे क्षेत्र में क्रम वाइज से दवा का छिड़काव प्रारंभ हो गया है ताकि डेंगू मलेरिया टाइफाइड जैसे संक्रामक रोग को रोकथाम के लिए यह टीम गठित की गई है जिसमें नगरपालिका का भी सराहनीय सहयोग रहा नगर वासीयो ने राहत की सांस ली बताया जाता है कि स्वास्थ्य विभाग पहले चेत लेता तो मलेरिया डेंगू से कई जाने जा चुकी है उसे रोका जा सकता था फिर हाल अभी भी स्वास्थ्य विभाग टीम द्वारा छिडकाव किया जा रहा है आम जनमानस  राहत की सांस ली ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट