चक मार्ग पर अवैध कब्जा करने वालों पर राजस्व लेखपाल हुआ मेहरबान

मुख्यमंत्री के जनसुनवाई पोर्टल पर लगाई गलत आख्या


अमानीगंज, अयोध्या ।। मिल्कीपुर तहसील के बोड़े पुर ग्राम पंचायत में एक अजिबो-गरीब मामला देखने को मिला है जहां पर ग्राम पंचायत में स्थित चक मार्ग संख्या 1286 पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया है अवैध कब्जेदार दयाराम पुत्र जगदेव निवासी बोडेपुर छप्पर रखकर व ईंट रखकरआने-जाने के रास्ते को अवरुद्ध कर दिया है जिसकी शिकायत गंगाराम की पुत्रवधू पिंकी द्वारा उप जिला अधिकारी और जिला अधिकारी के यहां करने के बाद मुख्यमंत्री के जनसुनवाई पोर्टल पर भी की गई है जिलाधिकारी अयोध्या से की गई शिकायत के अनुसार आबादी की भूमि से सटे चक मार्ग पर सड़क मार्ग पर दयाराम द्वारा अवैध निर्माण कर लिया गया है जिसके कारण चक  मार्ग पर आवागमन बाधित हो गया है यह चक मार्ग गांव को मुख्य सड़क से जोड़ता है जिसके कारण लोगों को आने जाने में असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। उपजिलाधिकारी मिल्कीपुर के यहां दिनांक 14 जनवरी 2022 को दिए गए प्रार्थना पत्र में थानाध्यक्ष खंडासा व  हल्का लेखपाल को उक्त मार्ग को खाली करवाने का आदेश दिया गया था और उसके बाद माननीय मुख्यमंत्री के यहां इस मामले में शिकायत की गई जिसके बाद मौके पर पहुंची लेखपाल द्वारा फर्जी रिपोर्ट लगाकर आख्या प्रेषित कर दी गई कि चक मार्ग को कब्जा मुक्त करवा दिया गया है लेखपाल कमलेश तिवारी से जब इस मामले में जानकारी चाही गई तो उनका कहना था की चक मार्ग को खाली करवा लिया गया है जबकि मौके पर चक मार्ग पर अवैध कब्जा साफ साफ दिखाई पड़ रहा है पत्रकारों की टीम द्वारा जब गांव में इस बात की जानकारी की गई तो लोगों ने बताया कि लेखपाल ने मौखिक रूप से विपक्षी को कब्जा हटाने के लिए कहा था लेकिन अब तक कब्जा नहीं हटा है जबकि जनसुनवाई पोर्टल पर लेखपाल के द्वारा लगाई गई आख्या से प्रशासन को गुमराह करने का काम किया गया है।

इस संबंध में उपजिलाधिकारी मिल्कीपुर  दिग्विजय प्रताप सिंह से जब पूछा गया तो उनका कहना था कि मुख्यमंत्री के जनसुनवाई पोर्टल पर गलत रिपोर्ट लगाने वाले संबंधित लेखपाल के खिलाफ जांच कराकर सख्त कार्रवाई की जाएगी शासन के कार्य में गलत सूचना किसी भी प्रकार से क्षम्य नहीं है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट