अधिकारी ने समीक्षा में पकड़ा फर्जीवाड़ा, संलिप्त कर्मचारियों की सेवा समाप्ति का दिया आदेश

भदोही ।। विभागों में फैले हुए भ्रष्टाचार थमने का नाम नहीं ले रहा है। मुख्यमंत्री के सख्त रवैये के बाद भी अधिकारी व कर्मचारी अपने पुराने रवैया पर काबिज हैं। उनके इन कृत्यों को देखते हुए यह कहावत चरितार्थ हो रहा है कि सरकार डाल-डाल और वे पात-पात। जहां पूर्व में विकास खंड ज्ञानपुर के अधिकारियों व कर्मचारियों के द्वारा ग्राम सभा सरई राजपूतानी में बिना कार्य व खड़यंत्र के किए गए कृत्यों का जांचोपरांत पर्दाफाश हुआ था। उसी प्रकार विकास खंड अब होली के परियोजना निदेशक के द्वारा 18 अप्रैल 2022 को समीक्षा करते समय बिना अधिकारियों के अनुमति के मनरेगा में कार्य पकड़े जाने पर विनय प्रकाश श्रीवास्तव अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी एवं पप्पू राव मनरेगा कंप्यूटर ऑपरेटर को वित्तीय अनियमितता के प्रयास में संविदा समाप्त करने के आदेश की प्रति मुख्य विकास अधिकारी को भेजा गया था, जिस पर अधिवक्ता आदर्श त्रिपाठी के द्वारा मुख्य विकास अधिकारी से मांगे गए सूचना में यह स्पष्ट हो गया कि अभोली विकासखंड में तैनात एपीओ व कंप्यूटर ऑपरेटर को हटाने हेतु परियोजना निदेशक के द्वारा मुख्य विकास अधिकारी को पत्र प्रेषित किया गया था परंतु कार्रवाई ना होने पर अधिवक्ता द्वारा मुख्यमंत्री से शिकायत करते हुए उक्त पत्र के क्रम में आदेश क्रियान्वित करने हेतु निवेदन किया गया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट