फार्मासिस्ट एसोसिएशन का मंडल स्तरी जनसभा में संगठन के मजबूती पर बल


भदोही ।। अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन के मंडल स्तरी विशाल जनसभा रविवार  होटल शिराज में आयोजित किया गया। जनसभा के मुख्य वक्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष शशि भूषण सिंह ने उत्तर प्रदेश फार्मेसी काउंसिल के होने वाले चुनाव में संगठन के लोगो को जिताने के फायदे गिनाये।राष्टीय अध्यक्ष ने कहा कि संगठन अपने स्तर से फार्मासिस्टो के संघर्ष कर रहा है।छोटी छोटी मांगे पूरी हुई है लेकिन अभी भी बहुत सी मांगे लंबित है।जो फार्मेसी काउंसिल के अध्यक्ष के माध्यम से जल्द सुनवाई होती है।इसी लिए फार्मासिस्ट हित में आवश्यक है कि संगठन के जो भी प्रत्यासी है उनको ही काउंसिल भेजा जाय।इसके अलावा अध्यक्ष ने मेडिकल स्टोर पर दवा जांच के मामले में कुछ नियम है जिसकी जानकारी होने पर फार्मासिस्टो का शोषण नही हो सकता।जिसमें खास यह कि अधिकारियों के जांच के दौरार वीडियो ग्राफी व जांच के लिए लिए गये दवा को कितने ट्रमप्रेचर में रख कर पैक करना है।ऐसी जागरुकता पर शोषण से निश्चित बचा जा सकता है।प्रदेश उपाध्याय विनय पाण्डेय, प्रदेश सचिव संपूणानंद, जिलाध्यक्ष दीनानाथ मौर्य, चंदन यादव, सुनील यादव, पंकज त्रिपाठी, रिजवान अली, दिनेश यादव दादा,सत्यनरायण यादव, जयशंकर यादव, राम मूरत यादव, सूर्यभान पटेल, राजेश विश्वकर्मा, अशोक यादव, अनुपम यादव, रोहित पाल, वीरेंद्र मौर्य, जयप्रकाश मौर्य, अनिल गौतम, विपिन शर्मा के अलावा प्रत्यासी अभय कुमार वर्मा प्रदीप शुक्ला उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट