
बिजली बिल भुगतान का फ्रॉड एसएमएस भेज रहे जालसाजों से सावधान - टोरेंट पॉवर
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jul 05, 2022
- 399 views
भिवंडी।। टोरेंट पावर से एसएमएस और ईमेल द्वारा आधिकारिक संचार प्राप्त करने के लिए अपने बिजली कनेक्शन सम्बंधित KYC को टोरेंट पावर के साथ अपडेट करने के लिए कंपनी ने उपभोक्ताओं से अपील है इसके साथ अपील करते हुए कहा कि धोखाधड़ी वाले एसएमएस से लोगों के ठगे जाने के मामले बढ़ रहे है जो लोगों को धमकी देते है कि बिल का भुगतान न करने के कारण उनकी बिजली की आपूर्ति खंडित कर दी जाएगी। इस तरह के फ्रॉड एसएमएस के झांसे में न आएं। कुछ शरारती तत्व फर्जी लिंक के सहारे उपभोक्ताओं को मैसेज भेज रहे है। ऐसे धोखाधड़ी वाले एसएमएस में दिए गए लिंक का उपयोग करके कोई भुगतान न करें। उपभोक्ताओं को केवल टोरेंट पावर वेबसाइट: Connect.torrentpower.
रिपोर्टर