बिजली बिल भुगतान का फ्रॉड एसएमएस भेज रहे जालसाजों से सावधान - टोरेंट पॉवर

भिवंडी।। टोरेंट पावर से एसएमएस और ईमेल द्वारा आधिकारिक संचार प्राप्त करने के लिए अपने बिजली कनेक्शन सम्बंधित KYC को टोरेंट पावर के साथ अपडेट करने के लिए कंपनी ने उपभोक्ताओं से अपील है इसके साथ अपील करते हुए कहा कि धोखाधड़ी वाले एसएमएस से लोगों के ठगे जाने के मामले बढ़ रहे है जो लोगों को धमकी देते है कि बिल का भुगतान न करने के कारण उनकी बिजली की आपूर्ति खंडित कर दी जाएगी। इस तरह के फ्रॉड एसएमएस के झांसे में न आएं। कुछ शरारती तत्व फर्जी लिंक के सहारे उपभोक्ताओं को मैसेज भेज रहे है। ऐसे धोखाधड़ी वाले एसएमएस में दिए गए लिंक का उपयोग करके कोई भुगतान न करें। उपभोक्ताओं को केवल टोरेंट पावर वेबसाइट: Connect.torrentpower.com या मोबाइल ऐप "Torrent Connect" पर ऑनलाइन भुगतान करना चाहिए जो "Google Play-store" के साथ-साथ "Apple App Store" पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है। इसके साथ ही अपने बिजली कनेक्शन से संबंधित KYC विवरण टोरेंट कस्टमर केयर सेंटर में अपडेट करवाएं। जिसमें फोन नंबर के साथ-साथ ईमेल का भी पंजीकरण शामिल है। इससे उपभोक्ताओं को टोरेंट पावर द्वारा भेजे जा रहे सभी आधिकारिक संदेश एसएमएस के साथ-साथ ईमेल पर भी मिल जाएंगे। उपभोक्ताओं को ध्यान देना चाहिए कि टोरेंट पावर आधिकारिक एसएमएस हमेशा "TPOWER" से प्राप्त के रूप में दिखाई देगा, न कि किसी व्यक्तिगत मोबाइल नंबर से। इस प्रकार की जानकारी कंपनी के जनसंपर्क अधिकारी चेतन बदयानी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट