गोदाम से कच्चा सूत, काॅपर चोरी

भिवंडी।। भिवंडी के अलग अलग वेयर हाउस में अज्ञात चोर द्वारा चोरी करने की घटना घटित हुई है। पहली घटना पुर्णा गांव, चौधरी कंपाउड स्थित विठोबा वेअर हाउस के बंद दरवाजे के लोहे की रेलिंग तोड़ कर अज्ञात चोर ने गोदाम में प्रवेश किया और गोदाम में रखे 7 लाख 90 हजार रूपये कीमत का कच्चा सूत (यार्न धागा) चोरी कर फरार हो गया। नारपोली पुलिस ने वेअर हाउस के मालिक सुधीर आनंदराव संकपाल की शिकायत पर अज्ञात चोर के खिलाफ धागा चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी जांच पुलिस उप निरीक्षक रोहन एल. शेलार कर रहे है। इसी तरह दूसरी घटना में कोनगांव पुलिस थाना के पिंपलघर स्थित लिंडिग ऐजसिस्टम प्रा.लि.कंपनी के यूनिट बी -6, हारमणी इंडस्ट्रियल इस्टेट कंपनी के पीछे लगी खिड़की की ग्रिल तोड़ कर अज्ञात चोर ने कंपनी में प्रवेश किया और कंपनी में रखा 60 हजार रूपये कीमत काॅपर 12 ब्रास और 475 मीटर काॅपर वायर चोरी कर फरार हो गया। जिसकी जानकारी मिलने पर कंपनी में काम करने वाले स्वप्निल सूर्यकांत राणे ने कोनगांव पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक वाघ कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट