कुर्बानी के पहले फरार हुआ भैसा मालिक पर मामला दर्ज

भिवंडी।। भिवंडी में कुर्बानी के लिए लाया गया एक भैंसा कुर्बानी सेंटर ले जाते समय भड़क गया और रस्सी तोड़ कर भाग निकला। आखिरकर उसे भिवंडी के तहसीलदार कार्यालय प्रांगण में स्थित सब जेल की गल्ली से पकड़ लिया गया। बतादें कि गैबीनगर निवासी आलू प्याज व्यापारी तंजिम इस्माईल शेख ने कुर्बानी के लिए एक हट्टा कट्टा भैसा बाज़ार से खरीद कर लाया था। रविवार सुबह उसे कुर्बानी के लिए ले जाते समय भड़क गया और रस्सी तोड़ कर भाग निकला और भिवंडी पंचायत समिति कार्यालय, पुलिस उपायुक्त कार्यालय तथा तहसीलदार कार्यालय के बाउंडी बाल में घुस गया। जो लगभग तीन घंटे तक तहसीलदार परिसर में अपना कब्जा जमाऐ रखा। इसे पकड़ने के लिए भिवंडी के नागरिक सहित और भारी संख्या में पुलिस बल तैनात था। किन्तु वह जिधर घूमता उधर का मैदान साफ हो जाता था। लगभग तीन घंटे के बाद नागरिकों ने इसे पकड़ लिया। इस दरमियान पंचायत समिति कार्यालय के बाहर खड़ी कार एम एच 46 बी. जेड 2888 को टक्कर मार कर नुकसान कर दिया था। शांतिनगर पुलिस ने  पुलिस हेड कांस्टेबल वामन गोविन्द भोईर की शिकायत पर जानवर के  मालिक के खिलाफ जानवर का योग्य देखभाल ना करने के कारण भादंवि की धारा 289,427 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच पुलिस उप निरीक्षक विजय कुमार नलावडे कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट