उत्तर यादव युवा संघ द्वारा मेधावी छात्रों का सत्कार समारोह संपन्न

भिवंडी।। वडाला देवी चौक स्थित अयप्पा स्वामी मंदिर के सांस्कृतिक हाल में उत्तर यादव युवा संघ के राष्ट्रीय प्रवक्ता आचार्य सूरजपाल यादव के जन्मदिन के अवसर पर यादव समाज के विद्यार्थियों का सत्कार समारोह बड़े उत्साह के साथ संपन्न किया गया। बतादें कि उत्तर यादव युवा संघ द्वारा हर वर्ष की तरह 10 वीं , 12 वीं , स्नातक, स्नातकोत्तर व अन्य शिक्षा में उत्तीर्ण छात्रों को सम्मान-पत्र , मेडल,सम्मानचिन्ह के साथ शिक्षा साहित्य देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम नियोजन समिति के अध्यक्ष सभाजीत आर.यादव मार्गदर्शन व शिक्षा समिति अध्यक्ष सभाजीत सांचू यादव के नेतृत्व में संघ के राष्ट्रीय प्रवक्ता आचार्य सूरजपाल यादव के जन्मदिन का केक काटकर मनाया गया। इस अवसर पर संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमरजीत श्रीनाथ यादव , रा. महासचिव विजयबहादुर यादव , रा. कोषाध्यक्ष लालमनी यादव , सचिव शशिकांत यादव , सचिव दीनानाथ यादव , एम बी यादव , आर डी यादव , रविन्द्रनाथ यादव , शिवनारायन यादव , प्यारेलाल यादव , लल्लन यादव , महाराष्ट्र राज्य मराठी पत्रकार संघ के कोकण विभाग महासचिव किशोर बलीराम पाटिल , आर एस पी कमांडर मनीलाल सिंपी , जितेन्द्र सोनवने , एस एन यादव , सुनीता यादव , उमाशंकर यादव , डाॅ. एन एल यादव , डाॅ. मुन्नालाल यादव , जितेन्द्र यादव , सुग्गीदेवी यादव समेत मुंबई , नवी मुंबई , थाना , कल्याण आदि शहरों से संघ के पदाधिकारी व अतिथि उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भिवंडी जिला अध्यक्ष रामदेव यादव , उपाध्यक्ष लल्लन यादव , रामसिंह यादव , रमेश यादव , अरविंद यादव , मनीष यादव , अजय यादव , वासुदेव यादव आदि लोगों का विशेष सहकार्य रहा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट