मछुआरों के लिए संघर्ष करने के लिए तत्पर ---धर्मेंद्र मल्लाह

भभुआ ।। रामगढ़ प्रखंड मत्स्य जीवी सहयोग समिति का चुनाव 19 जुलाई को 1117 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग प्रखंड मुख्यालय के कार्यालय कक्ष में करेंगे। महामंत्री पद के उम्मीदवार धर्मेंद्र मल्लाह ने जनसंपर्क अभियान करते हुए अपने मतदाताओं से कहा कि बिहार सरकार के गाइडलाइन के अनुसार सभी मछुआरों को सभी समस्याओं से अवगत होकर निदान करने का कार्य करूंगा। जनसंपर्क अभियान में कहा कि बिहार सरकार के गाइडलाइन के अनुसार जनता की जन समस्याओं के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा। महामंत्री पद के प्रत्याशी धर्मेंद्र मल्लाह रामगढ़ प्रखंड के सिसौंढां,कलानी, सिझुआ सहित दर्जनों गांव का दौरा करते हुए प्रेस वार्ता में बताया कि कर्मठ ईमानदार एवं स्वावलंबी परिवार का में सदस्य हुं। उन्होंने कहा कि जनता मुझे मतदान के द्वारा महामंत्री पद पर चयनित करती है तो जनता की हर समस्याओं को लेकर लगातार संघर्ष करते रहूंगा। उन्होंने कहा कि मेरे पास धन बल नही है लेकिन मेरे द्वारा समाज में निष्ठा पूर्वक मछुआरों के लिए कार्य किया हूं। उन्होंने कहा कि जब भी मछुआरों की जन समस्या महसूस हुआ है मैं उस वक्त खड़ा हुआ हूं। ज्ञात हो कि सचिव अध्यक्ष एवं 11 सदस्यीय कार्यकारिणी का चुनाव होना 19 जुलाई को तय है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट