
राजगढ़ में पानी मे डूबने के कारण हुई दो सगे मासूम भाई बहन की मौत
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Jul 16, 2022
- 1254 views
राजगढ़ ।। मामला राजगढ़ शहर में खूजनेर रोड पर स्थित शिवधाम कॉलोनी का है,जंहा निवास करने वाले एक परिवार के साथ पूरे शहर गमगीन हो गया
बताया जा रहा है कि,राजगढ़-ब्यावरा के बीच स्थित मूंडला गांव में निवास करने वाले मुकेश वर्मा जो कि वर्तमान में किराए के मकान में शिवधाम कॉलोनी राजगढ़ में निवास कर रहे थे,और वे आर्मी में अपनी सेवाएं दे रहे है,जो कि छुट्टी मनाने के लिए अपने घर आए हुए थे।
शाम की करीब 6 बजे के लगभग उन्हें अपने दोनो बच्चे अभिराज जिसकी उम्र 7 वर्ष थी व आयुषी जिसकी उम्र 4 वर्ष थी उन्हे काफी देर तक कॉलोनी में नज़र नही आये तो उन्होंने आसपास उनकी पूछताछ शुरू की और घर-घर जाकर बच्चो की जानकारी जुटाई लेकिन उन्हें मायूसी ही हाथ लगी।
लगभग आधे घंटे ढूंढने के पश्चात उन्होने उनके किराए के मकान के पास में चल रहे एक नव निर्माण मकान के आसपास तलाशना शुरू किया तो किसी को बच्चो की चप्पलें मकान में बने हुए खुले पानी के टैंक मे तैरती हुई नजर आई जिसके बाद दोनों बच्चो को टैंक से बाहर निकाला गया और परिजन उन्हें जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जंहा चिकत्सकों ने दोनो ही बच्चो को मृत घोषित कर दिया।
उक्त घटना की खबर जैसे ही सोशल मीडिया व अन्य माध्यम से शहर में फैली उसके पश्चात पूरे शहर का माहैल ही गमगीन हो गया वंही घटना की सूचना लगते ही राजगढ़ एसडीम जूही गर्ग,एसडीओपी सनम खान,व थाना प्रभारी उमेश यादव जिला अस्पताल पहुंचे जंहा उन्होंने परिजनो को संतावना दी व उग्र हो रही भीड़ को भी शान्त करावया।
कोतवाली थाना प्राभारी उमेश यादव ने उक्त मामले की सम्पूर्ण जनाकरी देते हुए बताया कि,घटना शुक्रवार शाम की है,जंहा दो सगे भाई बहन कॉलोनी में खेल रहे थे और पास में ही देवीलाल कुम्भकार के मकान का काम चल रहा है,जिसके टैंक में डूबने से 7 वर्षीय अभिराज व 4 वर्षीय आयुषी की मौत हो गई दोनो का पीएम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया गया है।
रिपोर्टर