हथियार का भय दिखा कर 30000 (तीस हजार) की राशि लूट कर हुए फरार

रामगढ़ कैमुर ।। सिसौड़ा कलानी चन्डेस मुख्य मार्ग पर गोरिया नदी के समीप अज्ञात बदमाशों ने सिझुआ ग्राम निवासी शैलेंद्र बिंद पिता शिवशंकर बिंद को हथियार का भय दिखा कर 30000 (तीस हजार) की राशि लूट कर हुए फरार । शैलेंद्र बिंद चन्डेस चौक से मध्यबिहार ग्रामीण बैंकcsp से पैसा निकालकर साइकिल पर सवार होकर घर जा रहे थे ।ग्लेम्बर बाइक पर सवार हेलमेट पहने दो अज्ञात बदमाशों ने उनका पीछा किया एवं अपने मंसूबों मे सफलता प्राप्त की।गोरिया नदी   कुढ़नी थाना और रामगढ़  थाना सीमा रेखा भी है।उक्त घटना कुढ़नी थाने के अंतर्गत हुई है । इसकी सूचना पीड़िता ने रामगढ़ थाना प्रभारी रामकल्याण यादव को दी।थाना प्रभारी दल बल के साथ उक्त घटनास्थल पर पहुंचे  । लेकिन यह मामला कुढ़नी थाने का था कुछ देर बाद कुढ़नी थाना के कर्मी भी घटना स्थल पर आए। प्रशासन द्वारा अज्ञात अपराधियों की खोजबीन शुरू है।देखना है कि कब इस मामले का भी उदभेदन होता है। यह घटना शनिवार देर शाम5बजे की है। इसी पथ पर कुछ दिन पहले कलानी के csp संचालक से भी लूट की वारदात हुई थी जिसमे सभी बदमाशों की पहचान गिरफ्तारी भी हो चुकी है।आये दिन लूट की वारदातों से ग्रामीणों मे भय का माहौल व्याप्त हो गया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट