मूर्ति विसर्जन के समय बड़वापुर नहरा में डूबने से युवक की मौत

रिपोर्ट-राम मोहन अग्निहोत्री

गोपीगंज, भदोही। आदर्श कोतवाली थाना क्षेत्र के नगर निवासी संभ्रांत  गोपाल मंदिर  के प्रधान पुजारी  संत केशव कृपाल पांडेय  के कनिष्ठ भ्राता  के पुत्र की मूर्ति विसर्जन के दौरान शारदा सहायक नहर ज्ञानपुर प्रखंड के बड़वा पुर नहर में डूबने से मौत हो जाने का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि गोपीगंज नगर के सदर मोहाल निवासी पूर्व सभासद कृष्णचंद पांडेय उर्फ बुबु गुरु का 24 वर्षीय पुत्र शशांक पांडेय शनिवार को नगर के नगर पालिका के पीछे न्यू फ्रेंड्स क्लब के नेतृत्व में आयोजित दुर्गा पूजन पंडाल से ले जाये जा रहे दुर्गा मूर्ति के विसर्जन जुलूस में सम्मिलित होकर पूरे नगर में घूमने के बाद रात्रि के लगभग 11 बजे ज्ञानपुर थाना छेत्र के सिंहपुर नहरा पहुचकर मूर्ति विसर्जन में सम्मिलित था उस दौरान राच्छस का मूर्ति विसर्जित करते समय नहरा के गहरे पानी मे पुलिया से नीचे गिर गया और डूबने लगा जिसे डूबते हुए देख पास के ही गाँव का एक युवक भी युवक को बचाने के लिए कूद पड़ा और अथक प्रयास भी किया लेकिन बचा नही पाया।युवक के नहरा में डूब जाने की सूचना जंगल मे आग की तरह पूरे नगर में फैल गई और देर रात ही भारी भीड़ नहरा पुल पर पहुच गई।वही नहरा में युवक की डूबने से मृत्यु के समाचार पर सूचना मिलते ही कोतवाल गोपीगंज शेषधर पांडेय कोतवाल छविनाथ सिंह ज्ञानपुर,छेत्राधिकारी समेत डायल 100 की पुलिस पहुंचकर संयुक्त रूप से  गोताखोरों को बुलवाकर डूबे युवक की तलाश शुरू करवा दिए। लेकिन रात्रि में शव नही मिला।गोताखोरों के अथक प्रयास से रविवार को सुबह लगभग 8 बजे डूबे युवक का शव बड़वापुर नहरा के पास पुल के किनारे फँसे मलवे के बीच मिल पाया। शव मिलते ही परिजन उसे निजी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित किया। वही जवान युवक के मौत पर परिवार के लोगो की हृदय विदारक चीख सुन मौजूद लोगों की आँखे भी नम हो गई। बताया जाता है युवक चार भाइयो में सबसे छोटा था और निहायत सरल स्वभाव मिलनसार किस्म का था युवक के निधन पर सदर मोहाल में शोक व्याप्त रहा। वही पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए ज्ञानपुर के जिला चिकित्सालय  मेंपोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट