रामगढ़ गोड़सरा पोखरा पर हुआ कुश्ती का आयोजन

राजीव कुमार पाण्डेय


रामगढ़ ।। प्रखंड मुख्यालय के पूर्व बगल मे स्थित गोडसरा पोखरा पर कुश्ती का आयोजन किया गया जिसमें दूर -दूर के पहलवान भाग लेने आए थे। मुख्य आयोजनकर्ता गोड़सरा के रहने वाले समाजसेवी राजद नेता भीम सिंह एवं मुख्य अतिथि के तौर पर विधायक सुधाकर सिंह थे।

वर्षा के कारण बाधित हुआ कार्यक्रम:-

विधायक सिंह के कर कमलों द्वारा कुश्ती का उद्घाटन तो हुआ लेकिन दो तीन क्षेत्रीय पहलवानों के द्वारा कुश्ती अभी प्रारंभ ही हुआ था कि वर्षा होने लगी।जिसके कारण कुश्ती को बंद करना पड़ा।

कुश्ती के साथ- साथ दौड़ , लम्बी कूद,अन्य एथलेटिक खेलों का भी आयोजन इस वर्ष किया गया था। प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियो को पुरस्कार के तौर पर राशि,अंगवस्त्र प्रदान किया गया। हुई वर्षा के कारण दूर से आये पहलवानों के आस पर पानी फिर गया। बलिया क्षेत्र से भी पहलवान आए थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट