दुर्गावती में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने ट्रक मे मारी टक्कर स्कॉर्पियो चालक की मौके पर हुई मौत

दुर्गावती से संवाददाता पिंटू तिवारी की रिपोर्ट


कैमूर ।। जिले के दुर्गावती से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है जहां पर एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने एक खड़ी ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी है जिससे स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए वहीं स्कार्पियो चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मामला दुर्गावती थाना क्षेत्र के खजुरा गांव के पास NH2 पर एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने एक खड़ी ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गये वहीं स्कार्पियो में सवार चालक गाड़ी में ही फंस गया। घटना के बाद मौके पर आसपास के लोगों की काफी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई। लोगों के द्वारा घटना की सूचना एनएचआई को दी गई घटना की सूचना मिलते ही एनएचआई एवं दुर्गावती पुलिस मौके पर पहुंच गई। कड़ी मशक्कत के बाद स्कॉर्पियो में फंसे हुए चालक को बाहर निकाला गया जिसे आनन-फानन में एनएचआई के एंबुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गावती ले जाया गया जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान उसके पास पाए गए दस्तावेज के आधार पर रोहतास जिले के शिवसागर थाना क्षेत्र के मोनी गांव निवासी नीतीश कुमार उम्र 25 वर्ष के रूप में की गई। पुलिस के द्वारा घटना की सूचना परिजनों को दी गई जिसके बाद परिजन दुर्गावती थाने पहुंचे।   पुलिस के द्वारा शव को  कब्जे में लेकर दुर्गावती थाने लाया गया जहा पर आगे की कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट