रामगढ़ वासियों द्वारा तुलसी मानस मंदिर मे गायन - कीर्तन कर मनाया गया जयंती

राजीव कुमार पाण्डेय


रामगढ़ ।। रामचरित मानस के रचइता महा प्रभु तुलसीदास जी का जयंती बहुत ही धूम धाम से भव्य तरीके से मनाया गया। यह प्रथा बहुत ही पुरानी है।

लोग आज के दिन वहां जाकर भजन कीर्तन करते हैं।लोग फोटो रख ही श्रद्धा पूर्वक पूजा करते हैं।मंदिर का निर्माण हुए लगभग 30वर्ष के ऊपर हो गया होगा लेकिन आज तक वहां मूर्ति की स्थापना नही हो पाया है। रामगढ़ प्रखंड क्षेत्र का इकलौता मंदिर होने के बावजूद भी यह अभी पूर्ण रूप से जन भागीदारियों से वंचित है।रामलीला संघ के द्वारा ही इसका संचालन होते आ रहा है। पूजन,भजन कीर्तन मे सम्मिलित लोगों में सच्चिदानंद तिवारी ,योगेश पाण्डेय गुडाकेश तिवारी, बेचन चौबे,शिशु तिवारी,जितेंद्र तिवारी ,गौरी शंकर पाण्डेय, विजय पाण्डेय, मनोज सिंह एवं अन्य ग्रामीण लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट