207 बोतल शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार रामगढ़ थाने को मिली बड़ी कामयाबी

रामगढ़ से राजीव पांडेय कि रिपोर्ट


रामगढ़ ।। कैमूर थाना क्षेत्र के कलानी से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 207 पीस शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष रामकल्याण यादव ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार की सुबह में 207 बोतल शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गिरफ्तार अभियुक्त कलानी गांव निवासी रामप्यारे उपाध्याय का पुत्र पंकज उपाध्याय तो दूसरा अभियुक्त थाना क्षेत्र के नवानगर का  हरिनारायण बिंद का पुत्र  लाल बहादुर बिन्द है उनके पास से 27 पीस रॉयल स्टेज 375ml प्रति पीस,130 पीस 8 पीएम टेट्रा पैक 180ml ,50 पीस ब्लूलाइम 200 एमएल बरामद किया गया वहीं गिरफ्तार अभियुक्त मेडिकल जांच कराते हुए न्यायालय में भेजा जाएगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट