3 दिनों से जल मीनार से पानी की सप्लाई हुई बंद भीषण गर्मी में दर-दर भटक रहे लोग

पानी के लिए मचा है हाहाकार

कैमूर ।। जिले के रामगढ़ प्रखंड मुख्यालय प्रखंड परिसर में स्थित जलमीनार से 3 दिनों से पानी की सप्लाई बंद है। जिसकी वजह से लोगों को पानी के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है।  इस जल मीनार से  नगर पंचायत वासियों के रामगढ़, गोड़सरा, बंदीपुर सहित कई जगहों पर पानी का सप्लाई किया जाता है। लेकिन 3 दिनों से पानी की सप्लाई बंद होने से इन सभी गांव में रहने वाले लोगों में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। आपको बताते चलें कि सरकार के महत्वकांक्षी योजना के तहत हर घर मे नल का जल पहुंचाना है लेकिन थोड़ी सी लापरवाही के चलते नल का जल लोगों तक नहीं पहुंच पा रहा है। इतना ही नहीं बहुत से घरों में अभी तक पानी का टोटी भी नहीं लगा है। इस वर्ष भीषण सूखे की वजह से पानी का जलस्तर नीचे चला गया है जिससे घरों में लगे हुए पुराने चापाकल भी बंद पड़ गए हैं लोगों को पीने के पानी के लिए जल नल ही एक सहारा था लेकिन वह भी 3 दिनों से बंद है जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है। लोग किसी तरह यहां वहां से पानी लाकर अपनी प्यास बुझा रहे हैं। लोगों ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि जल्द से जल्द जलमीनार को ठीक करके पानी का सप्लाई यथावत बहाल किया जाए। क्योंकि पानी के लिए लोग दर-दर भटक रहे हैं ऐसी परिस्थिति में अगर जल नल को ठीक नहीं किया गया तो विवश होकर  सड़क पर उतरना पड़ेगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट