बिना बिजली कनेक्शन लिए अवैध रूप से बिजली जलाना पड़ा महंगा
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- Aug 05, 2022
- 190 views
रोहतास ब्यूरो धर्मेन्द्र कुमार सिंह की रिपोर्ट
बिक्रमगंज/रोहतास।। बिजली विभाग के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर एक छापेमारी दल का गठन किया गया, जिसमे 3 व्यक्तियों को अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा चोरी को लेकर पकड़ा गया। जिसके खिलाफ सूर्यपुरा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। कनीय विद्युत अभियंता, सूर्यपुरा प्रदीप कुमार प्रजापति के नेतृत्व में ग्राम-बारुण में विद्युत ऊर्जा चोरी के खिलाफ सघन छापेमारी अभियान चलाया गया। इस छापेमारी के क्रम में रामेश्वर सिंह पर 25350, कृष्णा सिंह पर 16477 एवं ग्राम-रामपुर के विंध्याचल सिंह पर 15707 रुपये दंडित राशि लगाई गई है। सभी व्यक्तियों के द्वारा बिना कोई विद्युत कनेक्शन लिए, अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा की चोरी की जा रही थी तथा तीनों व्यक्तियों के परिसर में मीटर भी अधिष्ठापित था। विद्युत संबंधित कागजात की मांग करने पर कोई कागजात भी नहीं दिखाई गई। बताते चले कि सहायक विद्युत अभियंता, रविशंकर कुमार के द्वारा बताया गया कि हर माह लगातार बकाया राजस्व की राशि बढ़ने से कंपनी के ऊपर अतिरिक्त दबाव बढ़ने लगा है, जिससे निबटने के लिए बिजली कंपनी के अधिकारी एवं कर्मचारियों के द्वारा उपभोक्ताओं के परिसर में जाकर वसूली करने का निर्णय लिया गया है। अवर प्रमंडल बिक्रमगंज अंतर्गत विद्युत ऊर्जा चोरी को लेकर माह जुलाई 2022 में 48 व्यक्तियों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी तथा 22,63,120 रुपये राजस्व की क्षति को दर्शायी गयी थी। वर्तमान माह में अब तक विद्युत ऊर्जा चोरी को लेकर 14 लोगो पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
रिपोर्टर