
आजादी के 75वा वर्षगांठ पर रामगढ़ मे निकाला गया75मीटर तिरंगा के साथ तिरंगा यात्रा
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Aug 15, 2022
- 350 views
रामगढ़ से राजीव कुमार पाण्डेय कि रिपोर्ट
रामगढ़ ।। कैमूर जिले मे बना आकर्षण का केन्द्र।आज रामगढ़ मे अनेकों विद्यालयों के तरफ से यात्रा, कैंब्रिज स्कूल द्वारा झांकियां पेश की गई लेकिन 75मीटर तिरंगा यात्रा ने रामगढ़ वासियों के दिलों मे एक अलग ही स्थान बनाया।ग्राम भारती कॉलेज के एनसीसी कैडेटों ने इस यात्रा मे सम्मिलित हो यात्रा मे चार चांद लगाने का काम किया।
यह यात्रा रामगढ़ ग्राम भारती महाविद्यालय से प्रारंभ हो पूरे बाजार का चक्कर लगाते हुए रामगढ़ थाने के आगे पेट्रोल पंप तक निकाला गया।इस तिरंगा यात्रा मे युवाओं की ज्यादा भागीदारी दिखी।विदित हो कि जिले के रामगढ़ प्रखंड में पिछले वर्ष गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर 51मीटर लंबा तिरंगा यात्रा निकाला गया था।
ग्राम भारती कॉलेज से लेकर पूरा बाजार घूमते हुए पेट्रोल पंप तक पैदल मार्च किया गया था। उस कार्यक्रम में लगभग पांच हजार युवा शामिल हुए ।
इस बार के कार्यक्रम मे लगभग 6000के पास युवाओं की भागीदारी हुई होगी।
वही इस यात्रा में शामिल लोगों का जगह जगह फूल माला डालकर स्वागत किया गया । ड्रोन कैमरों से फोटोग्राफी के साथ साथ निगरानी भी किया गया । आयोजित कार्यक्रम कैमूर में आकर्षण का केंद्र बन गया है। रामगढ़ प्रखंड यहां के लोगों द्वारा हर क्षेत्र मे किए गए नवाचारों से ही प्रसिद्धि प्राप्त करता रहा है।
कार्यक्रम के मुख्य आयोजकों मे दीपक तिवारी गोड़सरा,उदय सिंह गोड़सरा,कामेश्वर सिंह बंदीपुर मुख्य रूप से रहे।वहीं कार्यक्रम मे सम्मिलित लोगों मे शक्ति सिंह,रोहित सिंह,मनोज सिंह ,प्रमोद सिंह, ओम शिवा,अंकित,बिट्टू,टिंकू सहित हजारों युवक रहें।
रिपोर्टर