60 लाख रूपये के एक्सपायरी दवाईयां बरामद पांच गोदाम सील
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Aug 18, 2022
- 334 views
भिवंडी।। भिवंडी के गोदाम पट्टे क्षेत्र कोपर गांव के पांच गोदामों से 60 लाख रूपये कीमत के एक्सपायरी दवाईयों का जखीरा औषध विभाग की टीम ने छापेमारी कर बरामद की है। नारपोली पुलिस ने गोदाम मालिक मिरा रोड़ निवासी ओम प्रकाश बालबीराम रूगरारा के खिलाफ औषध निरीक्षक आबा साहेब आनंदराव रासकर की शिकायत पर भादंवि की धारा 274 सहित औषध व सौंदर्य प्रसाधन कायदा 1940 नियम 1945 के कलम. 18(सी)18: ( वी वाई) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक कोपर गांव के अरिहंत कंपाउड, बिल्डिंग नं. के / 10 घर नंबर 207 /13 के पहिला मंजिल पर स्थित गाला नंबर 111, 112, 113,114,115 में मीरा रोड़ निवासी ओम प्रकाश बालबीराम रूहरारा ने बिना अनुमति ही उक्त गोदामों में भारी मात्रा में एक्सपायरी दवाईयां इकट्ठा कर रखा था। इन एक्सपायरी दवाईयां को नष्ट्र करने के बजाय इसे पाउंडर बनाने के फिराक में था। जिसे फिर से दवाइयां बनाकर बिक्री कर सके। हालांकि पुलिस व ओषध विभाग ने पांचों गोदाम को सील कर दिया है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक पाटिल कर रहे है।
रिपोर्टर