दो अलग अलग घटनाओं में बदमाशो ने सोने की बाली व मोबाइल फोन छीना

भिवंडी।। भिवंडी शहर व आसपास क्षेत्रों में बदमाशों ने आऐ दिन जबरी चोरी, छिनौती, सेंधमारी की घटना को अंजाम देकर फरार होने की घटनाएं घटित हो रही है। इसी क्रम में विभिन्न दो जगहों पर अज्ञात बदमाश जोड़ी ने जबरी चोरी करने की घटना को अंजाम दिया है। पहली घटना अंजूर फाटा के सुश्रुषा हॉस्पिटल के बगल अंजूर फाटा से  कामतघर निवासी शाहुराज बाबुराव सोलंखे अपने वाहन से रात 10 बजे के दरमियान घर जा रहे थे। इसी दरमियान दो अज्ञात व्यक्तियों ने उन्हें रोक कामतघर छोड़ने के लिए कहा जिसे मना करने पर दोनों अज्ञात व्यक्तियों ने उसके साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की और उसके कान में पहनी सोने की बाली सहित मोबाइल फोन तथा नकद कुल 5450 रुपये का समान जबरन छीन लिया। जिसकी शिकायत उन्होंने नारपोली पुलिस थाना में दर्ज करवाई है। इसी तरह कामतघर रोड़ से जा रहे व्यवसायी निकुंज प्रविण हारिया को कल शाम सवा सात बजे दरमियान दो अज्ञात मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने जबरन मारपीट कर 34 हजार रूपये के तीन मोबाइल फोन छीन कर फरार हो गये। उक्त बदमाशों ने इसके पूर्व भी कई घटनाओं को अंजाम दे चुके है। नारपोली पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट