
बरसठी पुलिस ने गांजे के साथ एक को किया गिरफ्तार
- वेद प्रकाश शुक्ल, विशेष संवाददाता
- Aug 23, 2022
- 263 views
बरसठी, जौनपुर ।। बरसठी पुलिस ने मुखबीर से मिली सूचना के आधार पर चतुर्भुज नहर पुलिया के पास गांजे के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुचा दिया ।
बता दे कि बरसठी पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि निगोह निवासी खोथई रामअवध कोहार गांजे के साथ चतुर्भुजपुर में नहर के पुलिया के पास आनेवाला है सूचना के आधार पर बरसठी थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने अपने टीम के सहायक उपनिरिक्षक राजकुमार यादव, का. अंकित राय, सुरेश यादव, नरेंद्र सिंह व रमाकान्त यादव के साथ मिलकर उक्त परिसर में अपना जाल बिछा दिया और जैसे ही खोथई वहा पहुचा उसे धर दबोचा पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 1.150 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ जिसे पुलिस ने जप्त कर लिया और खोथई के ऊपर मामला दर्ज कर उसे सलाखो के पीछे पहुचा दिया है।
रिपोर्टर