
पत्रकार के भाई के निधन पर शोक की लहर
- अच्छेलाल राजभर, संवाददाता जौनपुर
- Aug 25, 2022
- 308 views
जौनपुर ॥ जफराबाद जलालपुर क्षेत्र के वीरभानपुर गांव निवासी वरिष्ठ पत्रकार उमेश कुमार मिश्र के बड़े भाई दिनेश चंद्र मिश्र का बुधवार की देर शाम नवी मुंबई में उपचार के दौरान असमायिक निधन हो गया।वे मात्र 58 वर्ष के थे।उनके हार्ट तथा किडनी में संक्रमण के चलते काफी दिक्कत हो गयी थी।उनको वेंटिलेटर पर रख कर उपचार किया जा रहा था।उनकी मौत की सूचना मिलते ही पैतृक घर पर भारी संख्या में शुभचिंतकों की भीड़ जमा हो गयी।उनका अंतिम संस्कार नवी मुंबई में ही किया गया।।उनको मुखाग्नि उनके पुत्र जितेश मिश्र ने दिया।मृतक दिनेश चंद्र मिश्र अपने चार भाइयों में तीसरे नम्बर पर थे।
रिपोर्टर