डेंगू की रोकथाम के लिए क्षेत्र में फागिंग और दवा छिड़काव बहुत जरूरी- हिंदू युवा वाहिनी डोभी

जौनपुर ॥ डोभी क्षेत्र के देवलासपुर गांव में डेंगू की रोकथाम को लेकर हिंदू युवा वाहिनी ब्लॉक मीडिया प्रभारी संदीप प्रजापति ने अपने ग्राम सभा देवलासपुर में दवा छिड़काव कराया। संदीप प्रजापति ने स्वच्छता ही सेवा को लेकर क्षेत्रवासियों से निवेदन किया कि कहीं भी पानी का जमाव न करें और यदि पानी का जमाव हो तो वहां निकासी की व्यवस्था करें। उन्होंने डेंगू से बचाव हेतु जागरूक करते हुए कहा कि पूरी बांह की शर्ट पहने एवं मच्छरदानी का प्रयोग अवश्य करें। उन्होंने कहा कि मच्छरों का झुंड शाम होते ही दिखाई देने लगता है, मच्छरों के प्रकोप को लेकर स्थिति भयावह है जिससे डेंगू बुखार का प्रकोप बढ़ गया है जिस को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी महोदय ने भी नगर पंचायत से लेकर जिला पंचायत राजअधिकारी को अभियान चलाकर डेंगू को रोकने एवं खत्म करने के सख्त निर्देश दे चुके हैं। उसी के क्रम में संदीप प्रजापति ने कहा कि कई ग्राम सभाओं में डेंगू बुखार से पीड़ित मरीजों की संख्या भी बढ़ती जा रही है जिससे सभी को सावधान होने की सख्त जरूरत है। उन्होंने विकासखंड के अधिकारियों से डेंगू की रोकथाम के लिए क्षेत्र में फागिंग और दवा छिड़काव कराने हेतु निवेदन किया है। प्रजापति ने बताया कि जल्द ही वे मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं जिला मलेरिया अधिकारी से डेंगू बुखार के रोकथाम दवा छिड़काव एवं गावों में सफाई पर विशेष ध्यान हेतू उनसे मुलाकात कर चर्चा करेंगे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट