
एक दिन के अंदर चार घरों में चोरी
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Aug 29, 2022
- 366 views
भिवंडी।। भिवंडी पुलिस परिमंडल क्षेत्र के विभिन्न पुलिस थाना सीमा अंर्तगत एक दिन के अंदर चार चोरी की घटना होने से पुलिस प्रशासन में हड़कप मचा हुआ है। पहली घटना प्रभुअली बाज़ार पेठ स्थित मितेश केसरीमल जैन के बर्तन गोदाम को अज्ञात चोर ने ताला तोड़ कर लगभग 70 हजार रूपये के पीतल का बर्तन चोरी कर लिया। जिसकी शिकायत मितेश जैन ने शहर पुलिस थाना में दर्ज करवाई है। इसी तरह अज्ञात चोर ने कारिवली गांव स्थित निखील परशुराम नाइक के चाइनीज दुकान का शटर तोड़ कर टेलीविजन व नकद कुल 70 हजार रूपये का मुद्देमाल चोरी कर लिया है। जिसकी शिकायत उन्होंने भोईरवाडा पुलिस थाना में दर्ज करवाया है। नारपोली पुलिस सीमा के मुनी सूरत कंपाउड स्थित धनलक्ष्मी ट्रांसपोर्ट में अज्ञात चोर ने गोदाम की शटर तोड़ कर गोदाम में रखा एक लाख 20 हजार 691 रूपये कीमत के 6 एल्युमिनियम प्लेट को चोरी कर लिया है। ट्रांसपोर्ट के मालिक प्रभाकर मिश्रा ने इसकी शिकायत नारपोली पुलिस थाना में दर्ज करवाई है। चौथी घटना शांतिनगर के पिराणी पाडा परिसर में घटित हुई है जहां पर अज्ञात चोर ने शशीकुमार कृष्णा के बंद घर का दरवाजा तोड़ कर आलमारी में रखा एक लाख 50 हजार रूपये नकद चोरी कर लिया है। शहर में नाकाबंदी, पुलिस बंदोबस्त, गस्त आदि विभिन्न प्रकार से पुलिस सक्रिय होने के बावजूद चोरी की घटनाएं घटित हो रही है। जिसके कारण नागरिकों ने चिंता व्याप्त है।
रिपोर्टर