पालिका की बंद पड़ी सविता जगताप मार्केट बनी शराबियों का अड्डा

भिवंडी।। भिवंडी पालिका द्वारा करोड़ों रूपये खर्च कर बनाई गयी कासार अली के भावे कंपाउड में सविता जगताप मार्केट उद्घाटन के बाद से बंद पड़ी है। इस बंद मार्केट में शराबियों ने अपना अड्डा बना लिया है। शाम होते ही यहां पर शराब पीने वाले लोग इकठ्ठा होते है। इन शराबियों के कारण आस पास रहिवासी महिलाओं को इनके तंज का शिकार होना पड़ता है। यही नही पास में सुभाष गार्डन होने से यहां पर शाम के पहर काफी भीड़ इकट्ठा होती है। इन शरबियो के वजह से कभी भी बड़ा हादसा होने से इनकार नहीं किया जा सकता है। जिसकी कई शिकायत स्थानिकों ने पालिका आयुक्त व पुलिस प्रशासन से की है। वही पर जब तक मार्केट शुरू नहीं होती, तब तक के लिए मार्केट के मुख्य गेट पर लोहे का शटर अथवा दरवाजा लगाकर बंद रखने की मांग की स्थानिकों ने की है। किन्तु आज तक इनके मांग को पालिका प्रशासन ने अनदेखा करता आ रहा है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट