
एनपीएस को समाप्त कर पुरानी पेंशन लागू करने को लेकर रामगढ़ मे अनेक संगठनों ने हाथ पर काली पट्टी बांध किया विरोध प्रदर्शन
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Sep 01, 2022
- 339 views
राजीव कुमार पाण्डेय कि रिपोर्ट
रामगढ़(कैमूर) ।। रामगढ़ में कई जगहों पर एनपीएस को समाप्त करने एवं पुरानी पेंशन नीति को लागू करने संबंधित कई संगठनों द्वारा हाथों पर काली पट्टी बांध विरोध प्रदर्शन किया गया। इस क्रम मे ग्रामभारती महाविद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों, रामगढ़ रेफरल अस्पताल के डॉक्टर, एएनएम ,सिंचाई विभाग के कर्मचारी सम्मिलित रहे।
तीनों जगहों के कर्मचारियों ने अपनी मांग को रखते हुए कहा कि आज ही के दिन यानी 1सितंबर 2005को एनपीएस लागू किया गया था।इसको लागू करने से हमलोगों का भविष्य अंधकारमय दिख रहा है।पहले पेंशन के रूप मे मूल वेतन का 50%लाभ मिलता था साथ ही पति के मृत्यु के बाद पत्नी को भी लाभ मिलता था लेकिन नया पेंशन योजना लागू करने से वैसा लाभ नही मिलेगा।आज हमलोग इस दिवस को ब्लैक डे के रूप मे मना रहे हैं।आज देश मे पेंशन के लिए दोहरी नीति चलाई जा रही है।समस्त सांसदों,विधायकों को मात्र 5 साल की सेवा के उपरांत पुरानी पेंशन योजना के तहत पेंशन का लाभ दिया जाता है।लेकिन 30साल से अधिक समय तक अपने विभाग की सेवा कर के अपना जीवन देश के विकास मे समर्पित कर देने वाले कर्मचारियों को एनपीएस के तहत पेंशन योजना मे रखा गया है।इससे अपने ऊर्जावान जिंदगी विभाग को समर्पित करने के बाद सेवानिवृत्ति उपरांत कमजोर हो चुके कर्मियों को बेबसी और लाचारागी वाला जिंदगी जीने को मजबूर होना पड़ेगा। जो बिल्कुल निंदनीय व्यवस्था है।इसी क्रम मे आज हम अलग अलग विभागों के कर्मचारी एनपीएस पेंशन योजना को तत्काल समाप्त कर पुराने पेंशन योजना को लागू करने की मांग कर रहे हैं लेकिन सरकार कर्मचारियों की मांगों को गंभीरता से नहीं ले रही है जिस कारण कर्मियों को बार बार आंदोलन का रूख करना पड़ रहा है। साथ ही कर्मियों ने कहा कि बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अपनी चुनावी वादों में एनपीएस को समाप्त कर पुरानी पेंशन योजना को लागू करने के लिए कहा था ।अपने किए वादे को निभाने का अब समय आ गया है।
रिपोर्टर