पानी के टैंकर से कुचलकर दो वर्षीय मासूमा की मौंत‌

भिवंडी।। भिवंडी शहर व आसपास गांवों के जमीन से पानी का दोहन कर डाइंग, साईजिग कंपनियों में बेचा जाता रहा है। इस काम में पानी माफिया खस्ताहाल व रिटायर हो चुके टैंकरो का इस्तेमाल करते रहे है। ऐसे खस्ताहाल व जर्जर टैंकरों से निरंतर सड़कों पर पानी गिरने अथवा इनके परिचालन से दररोज सड़क हादसे होते रहे है। हालांकि यातायात पुलिस सहित स्थानीय पुलिस प्रशासन को इसकी जानकारी होने के बावजूद ऐसे टैंकरों पर कार्रवाई नहीं होती है। जिसके कारण अब दिन में ऐसे टैकर चलते हुए दिखाई पड़ते है। इसी क्रम में एक 12 चक्कों वाली खस्ताहाल पानी की टैंकर ने सुबह 10 बजे के करीब खोणी गांव के सार्वजनिक रोड़ पर  एक मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मार दी। जिसके कारण मोटरसाइकिल पर सवार पति व पत्नी गंभीर रूप से जख्मी हो गये। वही पर उनकी 2 वर्षीय मासूम लड़की खतीजा खान की मृत्यु हो गयी है। यह घटना खोणी गांव के प्रतिक देशी बार के सामने सार्वजनिक रोड़ पर घटित हुई है। निजामपुरा पुलिस ने इस हादसे के पीड़ित मोहम्मद कमाल नुरूल हसन खान की शिकायत पर पानी टैंकर के मालिक खोणीगांव निवासी प्रेमनाथ गजानन बागल व टैंकर ड्राइवर जयराम गोविन्द जयसवाल के खिलाफ भादंवि की धारा 304,279,337,34 सहित मोटर वाहन कायदा के विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।  किन्तु अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक आर.जे.धोडगा कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट