पालिका के महिला सफाई कर्मचारी के साथ बदसलूकी

भिवंडी।। भिवंडी शहर महानगर पालिका के महिला सफाई कर्मचारी के साथ एक ऑटो रिक्शा ड्राइवर द्वारा बदसलूकी करने का मामला मानसरोवर रोड़, रिक्शा स्टैंड पर घटित हुई है। महिला की शिकायत पर शहर पुलिस ने सरकारी काम में अड़चन पैदा करने सहित भादंवि की धारा 353,504,506 व महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम 1951 कलम 115 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक भिवंडी पालिका के सफाई कर्मचारी के पद पर काम करने वाली श्रीमति प्रमिला संदीप मोरे (47) मानसरोवर रिक्शा स्टैंड के पास रविवार सुबह 9 बजे के करीब झाडू लगा रही थी। इसी दरमियान इसी स्टैंड पर अपनी ऑटो रिक्शा लेकर खड़े विनोद शहाजी वाघमारे ने उक्त सफाई महिला कर्मचारी के ऊपर थूक दिया। जब महिला ने उसे थूकने के कारण पूछा तो उसने कहा कि " मैं कही भी थूकु, तुम्हें क्या करना है कर लों।" इसकी शिकायत उन्होंने अपने मुकादम यशवंत मारूती चव्हाण को घटना स्थल पर बुलाकर की तो रिक्शा ड्राइवर वाघमारे ने यशवंत चव्हाण के साथ भी  गाली गलौज देने लगा। शहर पुलिस ने रिक्शा ड्राइवर वाघमारे के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है जिसकी जांच पुलिस उप निरीक्षक अर्जुन दांडेगावकर कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट