
अलग अंदाज में कंपोजिट विद्यालय रामनगर के छात्रों ने मनाया शिक्षक दिवस
- संदीप मिश्र, ब्यूरो चीफ जौनपुर
- Sep 07, 2022
- 358 views
जौनपुर सुईथाकला ।। कंपोजिट विद्यालय रामनगर के छात्र छात्राओं ने अनोखे अंदाज में डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म दिवस शिक्षक दिवस के रुप में मनाया।डॉ राधाकृष्णन के रूप में एक छात्र द्वारा उनकी ही वेशभूषा में केक कटवा कर छात्रों ने अलग तरीके से शिक्षक दिवस मनाया जो क्षेत्र के लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र था। प्रभारी प्रधानाध्यापक देवेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति और समस्त शिक्षकों के लिए आदर्श डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के पद चिन्हों पर चलकर ही हम उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित कर सकते हैं। शिक्षा की दृष्टि से जिस समृद्धसाली भारत की परिकल्पना उन्होंने प्रस्तुत की, राष्ट्र निर्माण में अपने योगदान देकर अपनी भूमिका निभा सकते हैं। मौके पर मुन्नीलाल नाविक, बेचन राम, संतोष कुमार यादव, रेणुका गौतम, अजय भारती ,अनिल कुमार, विद्या मौर्या, पूनम आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्टर