
निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का हुआ आयोजन
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Sep 07, 2022
- 329 views
रामगढ़ से राजीव कुमार पाण्डेय कि रिपोर्ट
रामगढ़।। मसाढ़ी पंचायत के ग्राम मेढ़ा में वार्ड सदस्य सह पंचायत वार्ड संघ अध्यक्ष रामगढ़ विशेष श्रीवास्तव के सहयोग से अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल के सौजन्य से निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया ।जिसमें मसाढ़ी, मेढा,अनंतपुरा, मटियारी, संगापुर से आए लोगों का नेत्र जांच किया गया ।
आये हुए डॉक्टर राजकिशोर कुमार एवं उज्जवल पांडेय ने लोगों के आंखों की जांच की। यह शिविर प्राथमिक विद्यालय मेढ़ा के प्रांगण में आयोजित किया गया । जांच के बाद ग्रामीणों का निःशुल्क सर्जरी इलाज अखंड ज्योति आई क्लीनिक छपरा मस्तिचक में होगा। खर्च के नाम पर शिर्फ आने जाने के लिए रोगियों द्वारा बस का किराया मात्र छः सौ रुपए लिया जाता है।
मसाढ़ी पंचायत मे अंधो का लाठी पंचायत के मुखिया अंजनी मिश्रा बने हुए हैं जिन्होंने अभी तक लगभग 350 से ऊपर लोगों का अपने स्वयं के खर्च से लगभग चार हजार से ऊपर(प्रति व्यक्ति) खर्च करके लोगों का सहारा बन पंचायत के गरीब लोगों का प्राइवेट हॉस्पिटल मे इलाज करा कल्याण कार्य कर चुके हैं तो वही दूसरी तरफ विशेष श्रीवास्तव का कल्याणकारी कार्य पंचायत के विकास मे गति देने के साथ साथ मुखिया के कर्मों मे सहयोग देने का कार्य करेगा।
सर्जरीके लिए शिविर मे ग्यारह व्यक्तियों को चुना गया है जिसके आंख मे मोतियाबिंद की शिकायत पाई गई है।दिनांक 12सितम्बर को सर्जरी के लिए छपरा जाने वालों मे अलगू चौधरी, तेतरी देवी ,राम गोपाल तिवारी ,छोटू बहेलिया ,धनेश्वरी देवी ,पुरुषोत्तम राम ,शिव कुमारी देवी , हसनैन हजाम, गुंजा देवी ,इलियास अंसारी एवं इंदिरा देवी सम्मिलित है।
रिपोर्टर