शेड की कमियों व बैठने की समुचित व्यवस्था ना होने से यात्री परेशान

जिला संवाददाता कुमार चन्द्र भूषण तिवारी की रिपोर्ट


कैमुर ।। कुदरा रेलवे परिसर में शेड बैठने की समुचित व्यवस्था ना होने की कमियों से जूझ रहे यात्री तपति धूप व पानी में खड़े होने को है विवश। कुदरा रेलवे स्टेशन से अनेकों यात्री ट्रेनों की आवागमन प्रतिदिन होती है। पैसेंजर ट्रेनों के साथ ही मेल एक्सप्रेस एवं सुपरफास्ट ट्रेनों का भी आवागमन प्रतिदिन है जिससे कि प्रतिदिन हजारों हजार की संख्या में यात्री इस रेलवे स्टेशन से यात्रा करते हैं।फिर भी यात्रियों को स्टेशन परिसर में समुचित यात्री शेड व बैठने के लिए समुचित व्यवस्था ना होने की वजह से यात्री तपती धूप व पानी मैं परेशानियों का सामना करते हैं। और विवश होकर सहन भी करते हैं। फिर भी इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।जो की बहुत ही दुःखद है।प्लेटफार्म क्रमांक 3 व 4 पर तो पीने के पानी का भी समुचित व्यवस्था नहीं है। अधिकारियों से आग्रह है कि इस ओर ध्यान दिया जाए, जिससे कि यात्रियों की परेशानियां दूर हो सकें।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट