
आसमानी बिजली गिरने से पाॅवर लूम कारखाने में आग
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Sep 08, 2022
- 367 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर व आसपास क्षेत्रों में बुधवार शाम बिजली के कड़कडाहट के साथ मूसलाधार बारिश होने से जहां कई क्षेत्रों में जलजमाव हो गया। वही पर चविंद्रा स्थित अवचित पाडा,भुसावल मोहल्ला के एक पाॅवर लूम कारखाने पर आसमानी बिजली गिरने से पाॅवर लूम मशीनों में लगे 20 भीम जल जाने की घटना हुई है। हालांकि बिजली कट जाने के कारण पाॅवर लूम कारखाना बंद हो चुका था। जिसके कारण किसी प्रकार की अनहोनी नहीं हुई है। कारखाने में काम कर रहे मजदूर व स्थानिकों ने पानी डालकर इस आग को बुझाया। किन्तु कारखाना मालिक को इस घटना से लाखों रूपये के माल का नुकसान हुआ है।
रिपोर्टर