प्रखंड सभाकक्ष में वार्ड सदस्यों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ समापन

जिला संवाददाता कुमार चन्द्र भूषण तिवारी की रिपोर्ट-


कैमुर ।। कुदरा  प्रखंड अंतर्गत प्रखंड परिसर स्थित प्रखंड सभागार में प्रखंड के सभी वार्ड सदस्यों को प्रखंड विकास पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार सिंह के निर्देश में प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी सुशेन्द्र पाल सिंह की अध्यक्षता में, प्रशिक्षकों के माध्यम से तीन दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ समापन। प्रखंड नाजिर अमरेंद्र कुमार से मिली जानकारी के अनुसार प्रखंड सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी के निर्देश, में तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसकी अध्यक्षता सुशेन्द्र पाल सिंह द्वारा किया गया। जो कि दिनांक 12 सितंबर से प्रारंभ था जिसका समापन 14 सितंबर 2022 को हुआ।प्रशिक्षक भावना दिक्षित,अयूब अली के द्वारा सभी वार्ड सदस्यों को पंचायत के स्थाई समिति, ग्राम सभा निगरानी समिति, बिहार राज्य अधिनियम 2006, जी डी डी पी वार्ड सभा,ई ग्राम सौजन्य से 15 वां वित्त, ऑडिट ऑनलाइन, वार्ड सदस्य का अधिकार के साथ ही शौचालय व स्वच्छता के संदर्भ में पूर्ण जानकारी दिया गया।इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण में प्रखंड वार्ड सदस्य अध्यक्ष पंकज कुमार के साथ ही कुल 84  वार्ड सदस्यों ने भाग लिया।प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी सुशेन्द्र पाल द्वारा प्रशिक्षणार्थियों के लिए खानपान का समुचित व्यवस्था किया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट