भीषण आग में 10 गोदाम जलकर खाक।

भिवंडी।‌ भिवंडी तालुका के गोदाम परिसरों में आग लगने की घटनाएं आऐ दिन घटित हो रही है। इसके बावजूद अनेक गोदामों में आज भी ज्वलनशील पदार्थ व केमिकल्स भरे हुए है। हालांकि ऐसे गोदामों पर पुलिस प्रशासन ने नजर बनाकर रखा हुआ है। जिसके कारण समय समय पर कार्रवाई कर सील भी करते रहे है। ऐसे ही एक खाद्य तेल की गोदाम सहित दवाइयां वाले स्टॉक की गोदाम में आज बुधवार सुबह अचानक आग लग गाई। धीरे धीरे ने आग ने विकराल रूप धारण कर आस - पास की अन्य 9 गोदामों को अपने चपेट में ले लिया। 



प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्णा गांव के अरिहंत कंपाउड में टोरेंट फार्मास्युटिकल्स कंपनी की गोदाम है। इस गोदाम के भूतल में खाद्य तेल रखा गया था और पहली मंजिल पर दवाईयां का स्टॉक था। आज सुबह 6 बजे के दरमियान अचानक गोदाम से धुंआ उठने लगा। धीरे धीरे धुआ आग के रूप में बदल गया। आग लगने से हुए ब्लास्ट के कारण गोदाम का एक हिस्सा पास ही स्थित चाली पर गिर पड़ा‌। जिसके कारण चाली के दो कमरे पूरे तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। आग लगने की जानकारी मिलने पर भिवंडी पालिका की अग्निशमन दल की दो दमकल गाडियां व कल्याण तथा ठाणे शहर की एक एक दमकल गाडियां कुल चार दमकल गाडियां घटना स्थल पर पहुँच कर लगभग सात घंटे में आग पर काबू पाने में सफलता प्राप्त की। आग की लपटों के कारण गोदाम भवन का पिछला हिस्सा सुशांत चौधरी की चाली पर गिर गया। जिसके कारण दो कमरे क्षतिग्रस्त हो गऐ तथा एक दोपहिया वाहन मलबे के नीचे दब गया। स्थानीय तलाठी सुधाकर कामडी ने पूर्णा ग्राम पंचायत और नारपोली पुलिस की मदद से मौके पर ही आग बुझाने के लिए एक निजी टैंकर के माध्यम से पानी उपलब्ध कर आग बुझाने का प्रयास किया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट