भिवंडी में 8 लाख 64 हजार रूपये की बिजली चोरी

भिवंडी।। भिवंडी शहर में लगातार बिजली चोरी की घटनाएं घटित हो रही है। हालांकि टोरेंट पॉवर कंपनी के सतर्कता विभाग द्वारा आऐ दिन बिजली चोरी पर अंकुश लगाने के लिए छापेमारी कर चोरों पर फौजदारी के तहत मामला दर्ज करवा रही है। इसी क्रम में सतर्कता विभाग की टीम ने दो अलग अलग जगहों पर छापेमारी चार लोगों के खिलाफ बिजली चोरी का मामला दर्ज करवाते हुए 8 लाख 64 हजार 948 रूपये की बिजली चोरी का खुलासा किया है। पहली घटना समदनगर के खातिया अपार्टमेंट के तल मंजिल पर स्थित मकान मालिक मोमिन इकबाल अहमद गुलाम अकबर व किराऐदार वकार मोमिन अपने निजी फायदे के लिए टोरेंट कंपनी के टॅपेट से अवैध कनेक्शन कर बिजली मीटर के आलावा 12142 यूनिट बिजली इस्तेमाल करते हुए 3 लाख 93 रूपये की बिजली चोरी किया‌। इसी तरह दूसरी घटना मे मेमन मस्जिद के पास तांडेल मोहल्ला में स्थित मकान नंबर 102 के पहले मंजिल पर रहने वाले मोहम्मद आदिल मोबीन अख्तर अंसारी व मोबिन अख्तर अंसारी ने फायदे के लिए 17 जून 2021 से 16 जून 2022 तक के दरमियान टोरेट कंपनी के रोहित्र फ्यूज सेक्सन पीलर से अवैध कनेक्शन कर 21705 युनिट बिजली इस्तेमाल करते हुए 5,64,855 रूपये की बिजली चोरी किया है।कंपनी के एक्जीक्यूटिव कर्मचारी मीनल भीमराव तायडे ने इस प्रकार की शिकायतें शांतिनगर पुलिस थाना में दर्ज करवाया है। पुलिस ने दोनों शिकायतों के बाद अलग अलग बिजली चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक राजमाली कर रहे हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट