विज्ञान प्रदर्शनी प्रतियोगिता का आयोजन

रामगढ़,कैमूर ।। आजकल के गांव मे पढ़ने वाले बच्चे भी प्रतिभावान हैं केवल इनको उचित निर्देशन मे ढालने की आवश्यकता है।इसका जीता जागता प्रमाण डहरक गांव मे स्थित संजीवनी पब्लिक स्कूल मे हुए विज्ञान प्रदर्शनी मे  देखा गया । बच्चों के समूह द्वारा दो दो मॉडल पेश किया गया।एक समूह मे हर्ष राज कुमार,शनि कुमार एवं सलोनी कुमारी तीनो के सहयोग से  जल प्रबंधन एवं पवन चक्की द्वारा बिजली उत्पन्न करना व जेसीबी द्वारा मिट्टी की खुदाई करना मॉडल पेश किया गया ।इस समूह को प्रथम स्थान की प्राप्ति हुई।वही दूसरे समूह मे सम्मिलित बच्चें  मुस्कान खातून व  फरहान अहमद के द्वारा जल प्रबंधन एवं सिंचाई कार्य करना व ज्वालामुखी का उद्गार मॉडल पेश किया गया इस समूह को द्वितीय स्थान की प्राप्ति हुई। वहीं  उपस्थित लोगों द्वारा बच्चों को सराहा गया। साथ ही वहां उपस्थित पंचायत के मुखिया मनोज राम ने बच्चों के द्वारा पेश किए गए मॉडल को सराहा और कहा कि अगर ये बच्चे इसी तरह का प्रदर्शन आगे भी करते रहे तो एकदिन ये बच्चे विद्यालय का नाम रौशन करने के साथ साथ वैज्ञानिक बन जिले का नाम जरूर रौशन करेंगे। वही प्रदर्शनी मे विद्यालय के प्राचार्य राहुल कुमार पाण्डेय,विद्यालय के अध्यक्ष श्याम नारायण सिंह यादव पंचायत के मुखिया मनोज राम ,वार्ड सदस्य अफताब अंसारी एवं विद्यालय के समस्त शिक्षक गण का सहयोग रहा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट