पोषण अभियान एवं वृक्षारोपण के अवसर पर जौनपुर कृषि केंद्र पर किसान जागरूकता कार्यक्रम किया गया आयोजित
- राजेश कुमार शर्मा, उत्तर प्रदेश विशेष संवाददाता
- Sep 18, 2022
- 347 views
राजगढ़ ।। निदेशक, भाकृअनुप-अटारी, कानपुर जोन- 3 एवं निदेशक प्रसार, एएनयूएटी, कुमारगंज, अयोध्या, के निर्देशानुसार, कृषि विज्ञान केंद्र, अमिहित, जौनपुर-2 तथा इफको जौनपुर द्वारा संयुक्त रूप से “पोषण अभियान एवं वृक्षारोपण” के अवसर पर किसान जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। 17 सितंबर 2022 भारत के माननीय केंद्रीय कृषि मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर जी ने लाइव स्ट्रीमिंग कार्यक्रम के दौरान किसानों, किसान, महिला किसान, कृषि श्रमिक परिवारों के लिए पोषण प्रबंधन के लिए किसानों को संदेश दिया उन्होंने कहा कि दुधारू पशुओं के पालन के साथ- साथ विभिन्न अनाज, दालें, फल और सब्जियां उगाना , विभिन्न प्रकार की सब्जियां, फल औषधीय -मसाले पौधे जैसे तुलसी एलोविरा, हल्दी, लहसुन, पुदीना, जैसे पौधों को उगाने के लिए सलाह दी l उन्होंने घर की जरूरत के लिए बैक यार्ड किचन गार्डन के रूप में घर पर पोशक वाटिका की स्थापना का सुझाव दिया।
डॉ संजीत कुमार, वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष, कृषि विज्ञान केंद्र, अमिहित, जौनपुर-2, सभी किसानों, मेहमानों, प्रेस मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और वैज्ञानिक और स्टाफ सदस्यों का स्वागत करते हुए उन्होंने कहा कि पोषक वाटिका, किसान परिवार के लिए स्वस्थ खाद्य सामग्री सब्जी, फल और मसालों की आपूर्ति के लिए बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है, जो कि पोशक वाटिका की अच्छी तरह से स्थापित करने पर संभव हैl उन्होंने किसानों को विभिन्न फसलों जैसे अनाज, सब्जियां, फल, औषधीय, सुगंधित पौधों को अपने खेत में उगाने के साथ- साथ पशुपालन, बकरी पालन, सूअर पालन, मछली पालन, मधुमक्खी पालन, मशरूम उत्पादन और मुर्गी पालन आदि करने के लिए भी सुझाव दिया। डॉ संदीप कुमार एसएमएस (पौधा) संरक्षण) विभिन्न फसलों के लिए पौध संरक्षण उपायों के बारे में चर्चा की l श्री दिनेश कुमार एसएमएस (मृदा विज्ञान) ने किसानों को मिट्टी के नमूने लेना, जैविक खेती, प्राकृतिक खेती, जीवामृत, वर्मी कम्पोस्ट आदि को तैयार करने के बारे में चर्चा की। डॉ संजय कुमार एसएमएस (एग्रोनॉमी) ने किसानों के साथ धान, मक्का, उर्द, मूंग आदि फसलों में खरपतवार प्रबंधन के बारे में विस्तृत जानकारी दी। श्री अमित कुमार सिंह एसएमएस (पशुपालन) ने किसानों को पशुपालन, बकरी पालन, सूअर पालन, मछली पालन, के बारे में विस्तृत चर्चा की श्री। विजय कुमार सिंह (कृषि प्रबंधक) ने किसानों के साथ कृषि की नई तकनीक के बारे में चर्चा की, जिससे प्रति इकाई क्षेत्र में फसल की पैदावार को बढ़ाया जा सके।
समापन समारोह के दौरान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ संजीत कुमार ने वैज्ञानिकों के साथ सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किया । मुख्य अतिथि प्रगतिशील किसान श्रीमती बिंदु देवी को अंगवस्त्र एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया। विशिष्ट अतिथि श्री संजय कुमार सिंह-मंडल कार्यकारिणी अध्यक्ष भाजपा केराकत, जौनपुर, श्री मनोज कुमार प्रगतिशील किसान, श्री विजय कुमार सोनकर प्रगतिशील किसान, श्री उदय प्रताप सिंह प्रगतिशील किसान एवं श्री प्रवेश कुमार प्रगतिशील किसान आदि सहित सैकड़ो किसानो को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के उपरांत कृषि विज्ञान केन्द्र, अमिहित, जौनपुर-2 में भी पौधरोपण किया गया।
कृषि विज्ञान केंद्र, अमिहित, जौनपुर-2 पर इस कार्यक्रम के सफलता पूर्वक संपादन में केंद्र के कर्मचारियों श्री प्रदीप कुमार यादव, श्री सचिन यादव, श्री धीरज कुमार, श्री विवेक सिंह, श्री विश्वजीत सिंह, श्री तिलक राज आदि का विशेष योगदान रहा। डॉ संजीत कुमार, ने सभी किसानों, अतिथियों, वैज्ञानिकों, विभागीय कर्मचारियों, पत्रकार बंधुओं आदि का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
रिपोर्टर