
रामगढ़ थाना प्रशासन को मिली बड़ी सफलता भारी मात्रा मे शराब बरामद
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Sep 20, 2022
- 376 views
रामगढ़ से राजीव कुमार पाण्डेय कि रिपोर्ट
रामगढ़।। कैमूर जिले के रामगढ़ थाना प्रशासन को एक बड़ी सफलता हाथ लगी रामगढ़ की पुलिस प्रशासन ने 1800 बोतल देसी शराब के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गिरफ्तार अभियुक्त औरंगाबाद जिले के दाउदनगर थाना क्षेत्र के तरण गांव निवासी स्वर्गीय राम कुमार के पुत्र रंजन प्रसाद, मखरुआ गांव निवासी स्वर्गीय श्री लाल गौड़ के पुत्र दिलीप कुमार और तराई गांव निवासी शौकत अली के पुत्र मनसूर अंसारी बताया जाता है।
वहीं थानाध्यक्ष राम कल्याण यादव ने बताया कि सुबह प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर सघन शराब जांच अभियान चलाया गया जिसमे छत्रपुरा नहर के समीप एक लग्जरी कार जिसका नंबर WB06E 5097 से 40 पेटी ब्लू लाइन लगभग 1800 बोतल देसी शराब के साथ साथ तीन तस्करों को धर दबोचा गया। थाना प्रशासन द्वारा प्रतिदिन नगर पंचायत चुनाव को देखते हुए शराब जांच अभियान चलाया जा रहा है। आगे कहते हुए थानाध्यक्ष ने कहा कि गिरफ्तार तस्करों से पूछ ताछ के दौरान पता चला है कि कई दिनों से तीनों शराब तस्करी के धंधे मे संलिप्त हैं।इन तीनों का मेडिकल जांच कराकर न्यायालय हिरासत मे भेज दिया जायेगा।
रिपोर्टर