गायत्री प्रज्ञापीठ में हुआ सामुहिक श्राद्ध तर्पण

भिवंडी ।। गायत्री परिवार द्वारा प्रज्ञापीठ में सर्वपितृ अमावस्या पर पितरों के नाम पर श्राद्ध और पिंडदान किया गया। प्रज्ञापीठ के पं. उपेंद्र जोशी जी ने बताया कि पितृपक्ष का सनातन धर्म एवं संस्कृति में विशेष महत्व है। शास्त्रों के अनुसार मृत्यु होने पर मनुष्य की जीवात्मा पितृ-लोक में पहुंचती है। उन मृत आत्माओं को अपने नियत स्थान तक पहुंचने की शक्ति प्रदान करने, शांति एवं सद्गति देने के निमित्त श्राद्ध व तर्पण का विधान किया गया है। कार्यक्रम में साथ ही देश के अमर शहीदों को भी शांति एवं सद्गति के लिए जलांजलि के साथ तर्पण दिया गया। कार्यक्रम में मुख्य ट्रस्टी श्रीमती अनुसूया बेन खेतिया, नीला बेन पटेल, संदीप जी देवेन्द्र जी ,रीटा भट्ट का सहयोग रहा।  सद्गुरु की प्रेरणा से श्राद्ध व तर्पण किया गया। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्राद्ध में पितृ तर्पण किया गया। इस अवसर पर सुनिल हेड़ा, प्रदीप गुप्ता ओंकार यादव, बेचन प्रजापति  आदि ने पितरों के निमित्त 70 परिजनों ने श्राद्ध तर्पण किया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट