
नगर में हुआ 35 फ़ीट ऊंचे रावण का दहन
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Oct 06, 2022
- 356 views
तलेन ।। असत्य पर सत्य की जीत का पर्व विजयदशमी नगर में धूमधाम से मनाया गया ।वही मंडलोई पूरा व चौधरी पुरा से भगवान राम झांकी अखाड़ों व डीजे व ढोल के साथ निकली जो बड़ा मंदिर गांधी चौक नरसिंह चोरहा इकलेरा रोड होते हुए रावण बड़ली पहुँची ।इस दौरान अखाड़ों के पहलवानों ने ने आकर्षक करतब दिखाए। रावण बड़ली पर
भगवान राम दरबार का स्वागत व आरती नगर पटेल व नगर परिषद नारायण सिंह यादव द्वारा की गई वही, राम दरबार मे बने पात्रों, अखाड़ों के उस्ताद राधेश्याम यादव, मुकेश यादव ,व प्रशासनिक अधिकारीयो थाना प्रभारी उमाशंकर मुकाती, नायब तहसीलदार सौरभ शर्मा, सीएमओ अशफाक खान का सम्मान हिन्दू उत्सव समिति अध्यक्ष चन्दर सिंह यादव द्वारा साफ़ा पहना कर किया गया दहन के पूर्व नगर परिषद द्वारा आकर्षक व रंग बिरंगी आतिश बाजी की गई वही तत्पश्यात नगर परिषद द्वारा निर्मित 35 ऊंचे रावण के पुतले में पटेल नारायण सिंह यादव द्वारा आग लगाई गई व रावण धु धु कर जलने लगे वही उसके बाद लोगो ने एक दूसरे को गले मिल कर विजय दशमी की शुभकामनाएं दी ।
रिपोर्टर