सात मंजिला अवैध बांधकाम पर पालिका ने करवाया MRTP के तहत मामला दर्ज

भिवंडी।। भिवंडी पालिका के अधिकारियों का दररोज अजीबोगरीब करनामा उजागर होता रहा है‌। इसी क्रम में एक सात मंजिला अवैध इमारत का बांधकाम पूरा होने के बाद पालिका के अधिकारी ने जमीन मालिक के खिलाफ शांतिनगर पुलिस थाना में एम आरटीपी के तहत मामला दर्ज करवाया है। सात मंजिला इमारत का निर्माणकार्य पूरा होने तक पालिका अधिकारी ने इस इमारत को अवैध घोषित क्यों नहीं किया तथा कार्रवाई क्यों नही की गई। इस प्रकार का सवाल अब जागरूक नागरिकों ने उठाना शुरू कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रभाग समिति क्रमांक एक के नागांव, सागर प्लाजा होटल के नजदीक सर्वे नंबर 78,79 पर शर्फीकुर रहिमान मोहम्मद इस्माइल मोमिन ने अपने पुरानी तल अधिक चार मंजिला इमारत पर अवैध रूप से तीन मंजिला का और बांधकाम कर दिया। किन्तु तत्कालीन वार्ड अधिकारियों द्वारा इस निर्माणाधीन इमारत पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की । जिसकी जानकारी मिलने पर वार्ड अधिकारी ने इस इमारत को अवैध घोषित कर शांतिनगर पुलिस थाना में जमीन मालिक शर्फीकुर रहिमान मोहम्मद इस्माइल मोमिन के विरूद्ध महाराष्ट्र प्रादेशिक व नगर रचना अधिनियम 1966 के कलम 52 के तहत मामला दर्ज करवाया है। जिसकी जांच शांतिनगर पुलिस कर रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट