मुख्य न्यायमूर्ति इलाहाबाद उच्च न्यायालय राजेश बिंदल ने मां सीतामढ़ी का किया दर्शन

भदोही ।। भदोही जनपद में मुख्य न्यायमूर्ति इलाहाबाद उच्च न्यायालय श्री राजेश बिंदल जी ने मां सीतामढ़ी का दर्शन कर विधिवत पूजन,अर्चन किया ।इस अवसर पर जिलाधिकारी गौरांग राठी व पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार द्वारा मा.मुख्य न्यायमूर्ति जी को पुष्पगुच्छ भेंट करते हुए स्वागत अभिनंदन किया गया। मा. मुख्य न्यायमूर्ति जी ने न्यायिक प्रक्रिया को और भी सहज व सुलभ बनाने की अपनी प्रतिबद्धता जताई। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा जनपद के विभिन्न विकास कार्यों व पर्यटन योजनाओं से अवगत कराया गया व पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में शांति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था के दृष्टिगत विभिन्न बिंदुओं पर प्रकाश डाला गया ।



रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट