औराई मां दुर्गा पूजा पंडाल हादसे में ईलाजरत घायलों की स्थिति में हो रहा लगातार सुधार

भदोही ।। औराई क्षेत्र अंतर्गत मां दुर्गा पूजा पंडाल अग्नि हादसे में घायलों के समुचित ईलाज हेतु विभिन्न चिकित्सालयों में भर्ती कराया गया था। चिकित्सीय टीम द्वारा सभी घायलों का समुचित ईलाज किया जा रहा है।

गौरांग राठी, जिलाधिकारी व डॉ0 अनिल कुमार, अधीक्षक भदोही द्वारा लगातार पीड़ितों को राहत पहुंचाने व घायलों के उपचार की मॉनिटरिंग की जा रही है। हादसे को लेकर लगातार राहत भरी खबर आ रही है। ईलाजरत मरीजों की स्थिति में लगातार सुधार हो रहा है। आज दिनांक-16.10.2022 को जीवनदीप अस्पताल भदोही से 04 व सूर्या ट्रामा सेन्टर औराई से 02 सहित कुल 06 मरीजों को फॉलो अप के उपरांत चिकित्सकों द्वारा उनके पूर्णत: स्वस्थ होने पर घर भेजा गया। पूर्व में भी 05 मरीजों को उपचार के उपरांत घर भेजा गया है तथा उच्च चिकित्सीय संस्थानों में ईलाजरत मरीजों में से 13 मरीजों को जनपद के स्थानीय अस्पतालों में फॉलो अप के लिए शिफ्ट किया गया है। उच्च चिकित्सीय संस्थानों से डिस्चार्ज हुए मरीजों को अभी भी मुख्य चिकित्साधिकारी भदोही के नेतृत्व में जनपद के विभिन्न स्थानीय अस्पतालों में फॉलो अप कर चिकित्सीय टीम की निगरानी में रखा गया है। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा चिकित्सीय टीम का आभार व्यक्त करते हुए ईश्वर से सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की गई। पुलिस व प्रशासन द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है कि घायलों को पुनर्जीवन व मृतक परिजनों के जीवन निर्वहन हेतु सुचारू व्यवस्था किया जा सके ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट