
पत्रकारों ने हर्षोल्लास के साथ मनाया 56वा राष्ट्रीय प्रेस दिवस
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Nov 16, 2022
- 409 views
राजीव कुमार पाण्डेय
रामगढ़ (कैमूर)।।राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर प्रखंड के सभी पत्रकार बंधुओं ने गोड़सरा सूर्य सरोवर मंदिर के पास एकत्रित होकर हर्षोल्लास के साथ एकता का परिचय देते हुए राष्ट्रीय प्रेस दिवस मनाया व एक दूसरे को बधाई के साथ शुभकामनाएं दी।तथा बैठक कर पत्रकारिता,प्रेस से संदर्भित बिंदुओं पर प्रकाश डाला गया। बैठक के दरम्यान वरिष्ठ पत्रकार अखिलेश श्रीवास्तव ने राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय प्रेस परिषद को सम्मानित करने के लिए हर साल 16 नवंबर को राष्ट्रीय प्रेस दिवस मनाया जाता है यह दिन देश में एक स्वतंत्र और जिम्मेदार प्रेस की उपस्थिति का प्रतीक है प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया भी भारतीय प्रेस की गुणवत्ता की जांच करती है और पत्रकारिता गतिविधियों पर नजर रखती है। वहीं उपस्थित वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद तिवारी ने बताया कि राष्ट्रीय प्रेस दिवस पहली बार 1966 से मनाया गया था जब प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया (पीसीआई) की स्थापना हुई थी और देश में इसका संचालन शुरू हो गया था ।पीसीआई की स्थापना 4 जुलाई 1966 को संसद द्वारा की गई थी, जिसका लक्ष्य स्वतंत्र और साथ ही जिम्मेदार दोहरे उद्देश्य को प्राप्त करना था। इसका संचालन शुरू करने में 4 महीने और लगे जिससे इसकी शुरुआत 16 नवंबर 1966 को हुई। वहीं उपस्थित अन्य पत्रकारों ने पत्रकारिता, प्रेस पर प्रकाश डालते हुए कहा गया कि लोकतंत्र के मूल्यों की सुरक्षा और उसे बहाल करने में मीडिया अहम भूमिका निभाता है भारत एक लोकतांत्रिक देश है भारत में प्रेस की स्वतंत्रता भारतीय संविधान के अनुच्छेद 19 में भारतीयों को दिए गए हैं अभिव्यक्ति की आजादी के मूल अधिकार से सुनिश्चित होती है।मौके पर मोoअशरफ ,राकेश कुमार,आशुतोष सिंह,अरविंद पाण्डेय,राजेश कुमार,राम जी गुप्ता,अभिषेक कुमार,चंदन सिंह,मिलन सिंह,मंटू प्रसाद,राजीव कुमार पाण्डेय,धीरेंद्र गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्टर