कौशाम्बी मे डेंगू ने मचाया हाहाकार

कौशाम्बी । कौशाम्बी जनपद के विकासखंड मूरतगंज पंचायत सैयद सरावां माजरा कुंडापुर में इन दिनों डेंगू बुखार से लगभग दर्जनों लोग चपेट में आ चुके हैं वहीं ग्रामीणों का कहना है कि समय रहते जिम्मेदारों ने इस और ध्यान नहीं दिया तो समूचे गांव डेंगू की चपेट में आ सकता है गांव के लोग प्राइवेट अस्पतालों में इलाज कराने को मजबूर है क्योंकि सरकारी अस्पताल में ना तो कोई सुविधा है ना ही सरकारी अस्पताल लोगों को इंसानों की जान की फिक्र  है 

ग्रामीणों का कहना है कि पूरे गांव में व्यापक स्तर पर फैला डेंगू ,कई लोगों को अपनी चपेट में ले चुका है, जिसके कारण कई लोग जिन्दगी मौत से जूझ रहे।वहीं स्वास्थ्य विभाग कुम्भकर्णीय नींद में सो रहा है, मानों किसी बड़ी घटना के घटने का इन्तजार कर रहे है, अब तक गाँव में फागिंग तक नहीं करवाई गई, जिसके कारण पूरे गाँव में डेंगू मच्छरों का प्रकोप जारी है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट