बी.एन. सेना संगठन की बैठक हुई संपन्न

जौनपुर ॥ चन्दवक डोभी ग्राम पंचायत मूर्खा में अजय विश्वकर्मा के आवास पर बीएन सेना संगठन की बैठक हुई जिसमें लोहार कोहार नाई एवं अन्य पिछड़े समाज को संगठित कर संविधान के व्यवस्था के अनुसार हिस्सेदारी एवं भागीदारी लेने पर मुख्य रूप से विचार हुआ। संगठन के संस्थापक संजय सिंह विश्वकर्मा ने बैठक का संचालन करते हुए संगठन के उद्देश्य को लेकर सभी को दृढ़ संकल्पित होते हुए संगठन के विस्तार पर चर्चा की। बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में समाजसेवी संदीप प्रजापति ने *शिक्षित करो, संगठित करो, संघर्ष करो* के तर्ज पर अपने जोशीले अंदाज में बैठक को संबोधित करते हुए विस्तार पूर्वक पिछड़ा समाज गांव से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक संगठित करने एवं उनके अधिकार सम्मान की लड़ाई लड़ने पर गंभीर चर्चा की। वक्ताओं की श्रेणी में नमो नाथ शर्मा जी ने भी अपने वक्तव्य से समाज को जागृत एवं संगठित करने का संदेश दिया। बैठक में राजकुमार शर्मा, अच्छेलाल राजभर,मनोज विश्वकर्मा, अरुण शर्मा, पवन, राकेश विश्वकर्मा क्षेत्र पंचायत सदस्य व अन्य लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट